Last Updated: Friday, December 7, 2012, 18:42

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने कहा कि उसके ऑनलाइन सोशल नेटवर्क के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 13.5 करोड़ हो गई है। इसमें फेसबुक के इंस्टाग्राम जैसी सेवाओं से प्रतिस्पर्धा करने के लिए फोटो डालने जैसी तरकीबें भी जोड़ दी गई है।
गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक गुन्डोत्रा ने एक ब्लॉग पोस्ट पर कहा, ‘आज गूगल प्लस सबसे तेजी से फैल रहा है।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल 13.5 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं और 50 करोड़ से ज्यादा ने अपने गूगल अकाउंट का उन्नयन किया है जो इस सोशल नेटवर्क में भागीदारी कर सकते हैं। कंपनी फेसबुक से प्रतिस्पर्धा कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 13:35