गेहूं, तिलहन की नई किस्में विकसित की

गेहूं, तिलहन की नई किस्में विकसित की

गेहूं, तिलहन की नई किस्में विकसित कीहिसार (हरियाणा) : हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) ने गेहूं और तिलहन की पांच नयी किस्में विकसित की हैं।

इन किस्मों में बाजरा का एचएचबी-234, गेहूं का डब्ल्यूएच 1105 तथा डब्ल्यूएचडी 948, सरसों का आरएच 0479 तथा तिल का एचटी 9713 एचटी2 शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति के एस खोखर ने बुधवार को कहा कि ‘सेंट्रल वेराइटी रिलीज (नोटिफिकेशन कमेटी) ने इन किस्मों को जारी और अधिसूचित किया है। यह किस्में फसली बीमारियों से लड़ने तथा अपेक्षाकृत अधिक उपज देने में सक्षम हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 14:19

comments powered by Disqus