Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 02:40
लंदन: इस अध्ययन से आपकी सारी चिंताएं समाप्त हो जाएंगी कि चिंता करना एक लाभकारी मानवीय विलक्षता है, जो आपके बुद्धिमान होने का संकेत है।
एसयूएनवाई डॉनस्टेट मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं का कहना है कि चिंता को आम तौर पर एक नकारात्मक विशेषता माना जाता है और विद्वता को सकारात्मक विशेषता के तौर पर देखा जाता है, लेकिन यह दोनों ही गुण आपस में जुड़े हुए हैं।
सेंटर की एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ अधिक चिंता करना अधिक बुद्धिमान होने का लक्षण है क्योंकि ऐसे में व्यक्ति तमाम पहलुओं को लेकर आशंकित रहता है और कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। ऐसे में उसके बेहतर काम करने के अवसर अधिक रहते हैं इसलिए चिंता को भी बुद्धि की ही तरह इनसान की लाभकारी विशिष्टता माना जाना चाहिए।’ अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं में एंग्जायटी अर्थात चिंता के रोग के शिकार लोगों और उनके मुकाबले स्वस्थ स्वयंसेवकों को शामिल किया और आईक्यू परीक्षण के जरिए उनके बौद्धिक स्तर का आंकलन किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 08:11