Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 07:59
पेरिस : वैज्ञानिकों ने पशुओं के विकास से जुड़ी सालों पुरानी एक पहेली सुलझाने का दावा किया है। ताजा शोध करने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि कछुए का छिपकलियों और सांपों से ज्यादा मगरमच्छों और चिड़ियों से ज्यादा करीबी रिश्ता है।
20-30 करोड़ साल पहले कछुओं के पूर्वजों के विकास से इस बात लेकर काफी वैज्ञानिक विवाद पैदा हुए कि आखिर ये प्रजातियां किस परिवार से नाता रखती हैं।
रॉयल सोसाइटी की पत्रिका ‘बायोलॉजी लेटर्स’ में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने लिखा, कछुओं के विकासवादी मूल ने हड्डियों से संबंधित विकास की समझ में नए समीकरण पैदा कर दिए हैं जो अपने आप में अनोखा है। ताजा अध्ययन तक कछुओं को छिपकलियों और सांपों का सबसे करीबी रिश्तेदार माना जाता था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 14:31