Last Updated: Monday, June 18, 2012, 15:28

बीजिंग : तीन यात्रियों को लेकर रवाना हुआ चीन का अंतरिक्ष यान सोमवार को वहां पहले से मौजूद स्टेशन से जुड़ गया और इसके साथ ही यान ने एक और चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
इस मिशन में चीन की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। तीन अंतरिक्षयात्री शेनझाउ-9 अंतरिक्ष यान से रवाना हुए हैं। तीनों यात्री अब अंतरिक्ष प्रयोगशाला तिआनगोंग-1 में प्रवेश करेंगे।
इसके साथ ही चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक और कामयाबी शामिल हो जाएगी। बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर ने बताया कि तिआनगोंग से जुड़ने की प्रक्रिया की शुरूआत दोपहर में हुयी और शेनझाउ-9 यान धीरे-धीरे तिआनगोंग की ओर बढ़ने लगा।
तिआनगोंग अपनी कक्षा में चक्कर लगा रहा है। चीनी समय के अनुसार दोपहर में करीब दो बजे यान का तिआनगोंग से संपर्क हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार तिआनगोंग से यान के जुडने की प्रक्रिया (डॉकिंग) में करीब आठ मिनट का समय लगा। डॉकिंग प्रक्रिया के दौरान तीनों अंतरिक्ष यात्री शांत और ठीक स्थिति में थे।
बाद में तीनों अंतरिक्ष यात्री तिआनगोंग के प्रयोगशाला में प्रवेश करेंगे और वहां वैज्ञानिक प्रयोग एवं परीक्षण करेंगे।
सेंटर के अनुसार डॉकिंग प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत रही और इसमें अंतरिक्ष यात्री शामिल नहीं हुए। अंतरिक्ष यात्री करीब 13 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 15:28