Last Updated: Friday, June 29, 2012, 16:19

बीजिंग : चीन की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री सहित तीन अंतरिक्ष यात्री शुक्रवार को पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आए ।
चीन के लिए यह उपलब्धि मील का पत्थर है क्योंकि अब वह अमेरिका-रूस के समूह में शामिल हो गया है। साथ ही इससे चीन की वर्ष 2020 तक अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन बनाने की योजना को भी बल मिला है।
नियंत्रण कक्ष में प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ सहित सभी बड़े नेता उत्सुकता से देख रहे थे जब शेनझोउ-9 (डिवाइन ग्रेस) अंतरिक्ष यान इन तीनों अंतरिक्षयात्रियों को लेकर आ रहा था। इनर मंगोलिया के घास के मैदान पर अंतरिक्षयात्री सुरक्षित उतरे ।
तीनों अंतरिक्षयात्रियों ने अंतरिक्ष में 13 दिन बिताए ।
शेनझोउ-9 में गए इस तीन सदस्यीय दल के मुखिया जिंग हाईपेंग सबसे पहले इससे बाहर निकले। उनके बाद 33 वर्षीय लियू वांग और पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री लियू यांग यान से उतरे ।
अंतरिक्ष यान शेनझोउ-9 को जिनकुआन सैटेलाइट प्रक्षेपण केंद्र से 16 जून को प्रक्षेपित किया गया था और 24 जून को तीनों अंतरिक्षयात्रियों ने सफलतापूर्वक पृथ्वी पर कदम रखा।
चीन की अंतरिक्ष की खोज में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि से चीन अब अपने प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के समकक्ष आ गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 16:19