Last Updated: Friday, June 15, 2012, 16:47
बीजिंग : चीन की एक पनडुब्बी ने प्रशांत महासागर में 6,000 मीटर तक नीचे उतरकर समुद्र में सबसे गहराई तक गोता लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक छह बार गोता लगाने के क्रम में यह पहला पड़ाव था। पनडुब्बी एशिया प्रशांत में सात हजार मीटर तक गोता लगाएगी।
पिछले साल जुलाई में चीन की एक पनडुब्बी ने प्रशांत महासागर में 5,188 मीटर गहराई तक गोता लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 16:47