Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 04:35
एजेंसी: चीन ने अपना अंतरिक्ष केंद्र बनाने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है. इस मकसद को हासिल करने के लिए चीन गुरुवार को अपनी पहली अंतरिक्ष प्रयोगशाला माड्यूल प्रक्षेपित करेगा.
समाचार पत्र 'चाइना डेली' के मुताबिक चीन के उत्तर पश्चिम में स्थित गोबी रेगिस्तान क्षेत्र में स्थापित जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से तियांगगोंग-1 नाम की मानवरहित अंतरिक्ष प्रयोगशाला को प्रक्षेपित किया जाएगा.
'तियांगगोंग-1' को प्रक्षेपित करने की अंतिम तैयारी की जा रही है. इसे अंतरिक्ष में स्थापित करने वाले लांग मार्च-2-एफटी-1 रॉकेट में बुधवार को ईंधन भर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक एक मानवरहित अंतरिक्ष यान 'शेनझाउ-8' को प्रक्षेपित किया जाएगा जो 'तियांगगोंग-1' के साथ जुड़ जाएगा.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 10:05