चीन में छह प्राचीन भट्ठों का पता चला

चीन में छह प्राचीन भट्ठों का पता चला

बीजिंग : उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में खुदाई के दौरान सुई वंश (581-618) और टैंग वंश (618-907) के वक्त के छह भट्ठों का पता चला है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार हेबेई के सांस्कृतिक अवशेष संस्थान के पुरातत्वविद् वांग हुईमिन ने खुदाई के दौरान तीन भट्ठों का उपरी हिस्सा ढ़ूंढ़ा है।

गौरतलब है कि चीन में दक्षिण-उत्तर वंश (420-581) के दौरान पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 23:54

comments powered by Disqus