चुंबकीय संज्ञान की मदद लेते हैं जीव

चुंबकीय संज्ञान की मदद लेते हैं जीव

चुंबकीय संज्ञान की मदद लेते हैं जीववाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने रैनबो ट्राउट नामक मछलियों की नाक में एक ऐसी सूक्ष्म कंपास सूई पहचान की है जो उन्हें लंबी दूरी के दौरान दिशा का पता लगाने में मदद करती हैं।

जर्मनी के म्यूनिख विश्वविद्यालय के अनुसंधानकताओं को इन मछलियों के नासिका मार्ग में ऐसी कोशिकाएं मिलीं जो चुंबकत्व पर प्रतिक्रिया करती हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि जब इन कोशिकाओं को घुर्णनशील चुबकीय क्षेत्र में रखा गया तो उनके अंदर के लौहबाहुल्य रवाओं ने उनकी दिशा बदल दी।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस अध्ययन के प्रमुख माइकल विंकहोफर ने कहा कि अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि हम पहली बार यह दिखा पाए कि आतंरिक कंपास सूई का कोशिकीय भित्ति से मजबूत संबंध है जो किसी तत्काल संवेदन प्रक्रिया का एहसास करने के लिए महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 00:07

comments powered by Disqus