Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 14:44
लंदन : अब वैज्ञानिकों ने अमेजन के जंगलों में पाये जाने वाले एक पौधे से दर्द निवारक जैल विकसित किया है।
डेली मेल के अनुसार ऐकमेला ओलेरिसिया पौधे से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के दल ने ऐसा जेल बनाया है जो तंत्रिका प्रणाली में दर्द का अनुभव कराने वाली तंत्रिकाओं पर असर करती है जिनसे दर्द का अहसास नहीं होता। माना जा रहा है कि यह जैल दो साल बाद बाजार में उपलब्ध होगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जैल इतना असरदार है कि आने वाले समय में पेनकिलर इंजैक्शन की भी छुट्टी कर देगा। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की डॉ- बरबीरा फ्रीडमैन को अमेजन के जंगलों में दांत में दर्द होने पर वहां के एक जनजातीय समुदाय ने उपचार के रूप में इस पौधे से तैयार दवा दी थी। फिर उन्होंने इस पर काम शुरु किया।
उन्होंने बताया कि इसका परीक्षण ब्रिटेन में किया जा चुका है। यह दांत से जुड़े दर्द में अति सहायक सिद्ध होगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 20:14