Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 13:04

वाशिंगटन: शोधकर्ताओं ने एक ऐसी गोली का विकास किया है जो गर्म खाने और तरल पदार्थ के लेने से हो रही जलन में तुरंत राहत दिलायेगी ।
जेसन मैककोनविले के नेतृत्व में आस्टिन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने नियंत्रित बेनजोकाइन और उपचारात्मक पालीमर के लिये इस दवा का डिजाइन बनाया है ।
बेनजोकाइन का आमतौर पर दांतों के उत्पादों में जल्दी से दर्द में राहत दिलाने वाले के रूप में किया जाता है ।
इस दवा को सीधे जीभ या मुंह के उपरी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकता है । यह जले हुये स्थान पर चिपक जाता है और इससे रोजमर्रा का कार्य प्रभावित नहीं होता । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 13:04