Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 18:47
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने पहली बार 4-डी स्पेस टाइम क्रिस्टल घड़ी बनाने का प्रस्ताव दिया है जिसके बारे में उनका दावा है कि यह हमेशा सटीक समय बताएगी। वैज्ञानिकों ने कहा कि ‘स्पेस टाइम क्रिस्टल’ के नाम से जाने-जाने वाले इस उपकरण के पीछे सबसे उम्दा कारक यह है कि समय के साथ-साथ अंतरिक्ष में आवधिक ढांचा है। ‘स्पेस टाइम क्रिस्टल’ एक चार विमिय क्रिस्टल है।
शोध की अगुवाई करने वाले बार्कले प्रयोगशाला की पदार्थ विज्ञान शाखा के शोधकर्ता जियांग झांग एक क्रिस्टल बनाने के लिए ऐसी प्रायोगिक डिजाइन के साथ आए हैं जो अंतरिक्ष और समय दोनों में अलग-अलग है। यह अंतरिक्ष-समय क्रिस्टल है। हालांकि, अंतरिक्ष-समय क्रिस्टल बनाने के व्यावहारिक और महत्वपूर्ण वैज्ञानिक कारण भी है।
इस तरह के 4-डी क्रिस्टल के साथ वैज्ञानिकों के पास बड़ी तादाद में व्यक्तिगत कणों के सामूहिक पारस्परिक क्रिया से उभरने वाले जटिल भौतिक गुणों और व्यवहारों का अध्ययन के लिए एक नया और अधिक कारगर उपाय होगा। वैज्ञानिकों ने कहा कि अंतरिक्ष-समय क्रिस्टल का इस्तेमाल क्वांटम जगत में परिघटना यथा इंटैंगलमेंट को समझने में किया जा सकता है। इंटैंगलमेंट के तहत एक कण की कार्रवाई दूसरे कण को प्रभावित करती है, भले ही दो कण एक दूसरे से काफी दूर हों। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 18:47