Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 19:51
लंदन : अमेरिका के वैज्ञानिकों ने जेम्स बांड शैली का एक ऐसा विमान विकसित किया है जो जमीन, समुद्र, आकाश और यहां तक कि बर्फ में चलने में सक्षम है। करीब साढ़े तीन लाख डॉलर की कीमत वाला यह विमान जल्द ही बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध होगा। दो सीटों वाले इस विमान को ‘लीजा आकोया’ नाम दिया गया है। यह पानी के उपर और बर्फ में बड़ी सहजता के साथ चलने में सक्षम है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक 70 से अधिक परीक्षण उड़ानों के बाद यह विमान को बेचने के लिए उपलब्ध होगा। विमान के पंखों को मोड़ा जा सकेगा और इसे सामान्य गैराज में भी रखा जा सकेगा।
यूरोप और अमेरिका के लोग 2014 से इस विमान को खरीद सकेंगे। एक उड़ान पर यह 2,011 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा। इसकी गति 155 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 19:51