Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 14:34
लंदन : आपको मालूम है जेबरा को काली सफेद पट्टियां क्यों होती हैं ? लंबे समय से इसकी वजह जानने को उत्सुक वैज्ञानिकों ने आखिरकार इसका पता लगा ही लिया।
उनका कहना है कि खून चूसने वाली मक्खियों को दूर रखने के लिए जेबरे के शरीर पर ये पट्टियां होती हैं।
जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल में हंगरी और स्वीडन के अनुसंधानकर्ताओं के अध्ययन को प्रकाशित किया गया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि ये पट्टियां जेबरा को मक्खियों के लिए अनाकषर्क बनाती हैं।
अध्ययनदल की अगुवा और स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय की सुजैन अकेसन ने बताया कि इन पट्टियों का असर प्रकाश के परावर्तन में देखने को मिलता है।
सुजैन ने कहा, इस प्रभाव के कारण गहरे रंग के घोड़े मक्खियों को बेहद आकषिर्त करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 20:56