जितना बड़ा डर उतनी बड़ी मकड़ियां - Zee News हिंदी

जितना बड़ा डर उतनी बड़ी मकड़ियां

लंदन: क्या आपको मकड़ियों से डर लगता है?  अगर ऐसा है तो जितना आप उनसे डरेंगे उतना ही ज्यादा वह आपको विशाल दिखेगी।

 

‘जर्नल ऑफ एंक्जाइटी डिजऑर्डर’ के मुताबिक, ओहाइयो स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि जितनी खराब स्थिति होगी उतनी ही विशाल वे दिखेंगी।

 

अध्ययन टीम के अगुवा प्रो. माइकल वसी ने बताया कि अगर कोई मकड़ी से डरता है तो उस डर के कारण वह उसे बड़ी दिखेगी और डर को और बढ़ा देगी जिससे उबरना मुश्किल होगा ।

 

अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने मकड़ी से डरने वाले 57 व्यक्तियों का परीक्षण किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 08:28

comments powered by Disqus