जिनसे खीझ है उनसे दूर रहें

जिनसे खीझ है उनसे दूर रहें

जिनसे खीझ है उनसे दूर रहेंलंदन : जो लोग आपको परेशान करते हैं उनसे दूर रहने में ही भलाई है। एक नये शोध में यह बात सामने आयी है।

वैज्ञानिकों ने पाया है कि पेरशान करने और खीझ पैदा करने वाले लोगों का साथ आपके मस्तिष्क की गतिविधियों में बाधा पैदा कर सकता है।

सदर्न कैरोलीना विश्वविद्यालय के एक शोध के अनुसार आप किसी को पसंद या नापसंद करते हैं तो आपके मस्तिष्क के काम करने की गति पर भी असर पड़ता है।

डेली मेल के अनुसार, ज्यादातर समय अगर आप अपने पंसद के किसी व्यक्ति को देखते हैं तो आपके दिमाग का काम करने वाला हिस्सा भी प्रभावित होता है । वहीं जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होते हैं तो इससे यह प्रक्रिया गड़बड़ हो जाती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 16:19

comments powered by Disqus