Last Updated: Monday, January 23, 2012, 09:53
लंदन : वैज्ञानिकों ने अब दावा किया है कि इंसान की बौद्धिक क्षमता के स्तर पर जीनों का प्रभाव पड़ता है। क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के एक दल का कहना है कि उन जीनों को पहचानने में अभी सफलता नहीं मिली है जिनसे मानव की बौद्धिक क्षमता पर प्रभाव पड़ता है पर उसके ज्यादातर कारण पर्यावरण से भी जुड़े हुए हैं।
इस शोध के लिये वैज्ञानिकों ने ऐसे दो हजार लोगों का अध्ययन किया जिन्होंने 1932 से 1947 के बीच अपनी बौद्धिक क्षमता के परीक्षण करवाये थे।
इस शोध के आधार पर वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे अब जीन और बौद्धिक क्षमता में रिश्ते को आसानी से समझा जा सकेगा। साथ ही यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आखिर क्यों कुछ लोगों की बौद्धिक क्षमता समान उम्र वाले दूसरे लोगों से अधिक होती है।
इस शोध में भूमिका निभाने वाले प्रो. विस्सर का कहना है कि इन परिणमों से पता चलता है कि कैसे पर्यावरण से जुड़े पहलू भी हमारी बौद्धिक क्षमता को प्रभावित करते हैं। साथ ही इस शोध से डेमेंशिया जैसी बीमारियों से लड़ने मे भी मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 15:27