Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 00:01

लंदन : मनुष्य को अभी मगंल पर पहुंचने में दशकों लग सकते हैं लेकिन वैज्ञानिकों ने अभी ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो अंतरिक्ष यात्री अपने साथ हजारों अरब सूक्ष्मजीव साथ ले जाएंगे और वे लाल ग्रह के वातावरण को दूषित कर देंगे ।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगल पर पहुंचने वाले प्रत्येक अंतरिक्षयात्री के साथ करोड़ों अरब सूक्ष्मजीव वहां पहुंचेंगे।
‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, चूंकि ये सूक्ष्मजीव हजारों वषरें में विकसित हुए हैं और मनुष्य को भोजन पचाने और जीवाणु से लड़ने में मदद करते हैं। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि वे मंगल के वातावरण में किस प्रकार प्रतिक्रिया देंगे।
‘सर्च फॉर एक्स्ट्राटेरेट्रीयल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट’ की सिंथिया फिलीप का कहना है, ‘मंगल के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, मुझे लगता है, यदि मंगल पर सिर्फ सूक्ष्मजीव भी हैं तो भी उन्हें खत्म करना हमारा काम नहीं है।’
उनका कहना है, ‘अगर हम मनुष्य अंतरिक्ष यात्रियों को वहां भेजते हैं तो उन्हें ‘स्टरलाइज’ करने का कोई तरीका नहीं है। वह प्रत्येक सेकेण्ड हजारों सूक्ष्मजीवों के संपर्क में आते हैं। इसलिए यह बड़ी समस्या है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 23:11