Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 10:32
वाशिंगटन: अभी तक के शोध में यह दावा किया जाता था कि टैटू बनवाने का शौक रखने वाले जोखिम भरे कामों में दिलचस्पी रखते हैं लेकिन एक नए शोध के मुताबिक ऐसे लोग सामान्य लोगों के मुकाबले ज्यादा शराब पीते हैं।
अभी तक माना जाता था कि टैटू बनवाने वाले लोग असुरक्षित यौन संबंध बनाने, डकैती करने और हिंसक कार्यों में सामान्य लोगों के मुकाबले काफी आगे रहते हैं ।
फ्रांस की ‘यूनिवर्सिती द ब्रेताग्ने-सुद’ की टीम द्वारा किए गए इस शोध में पहली बार टैटू बनवाने, शरीर में पियर्सिंग कराने और शराब पीने के बीच संबंध स्थापित किया गया है । इस शोध के लिए टीम ने करीब तीन हजार युवक-युवतियों के बीच सर्वे किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 16:06