टकराने से बचा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन - Zee News हिंदी

टकराने से बचा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन



मास्को. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर उस समय खतरा मंडराने लगा जब एक पुराने रूसी प्रक्षेपण यान के टुकड़े से इसकी सम्भावित टक्कर होते- होते बच गई.

 

इससे पहले रूसी मिशन कंट्रोल ने इस टक्कर को टालने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा में एक आपातकालीन बदलाव किया. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा में 4.7 किलोमीटर की वृद्धि कर इसे तकरीबन 387.1 किलोमीटर बना दिया गया. अब अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा 1991 में प्रक्षेपित ट्सिक्लोन-3 मालवाहक रॉकेट के 10 सेंटीमीटर के टुकड़े से नौ किलोमीटर की ऊंचाई पर है.

 

इस प्रकार इस रॉकेट और अंतरिक्ष स्टेशन के टक्कर को टाल दिया गया. वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रह रहे यात्रियों में नासा के माइकल फोसम, रूस के सेर्गेई वोल्कोव व जापान के सटोशी फुरुकावा शामिल हैं. (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 1, 2011, 13:21

comments powered by Disqus