Last Updated: Friday, December 30, 2011, 14:44
लंदन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने टाइप-2 मधुमेह के लक्षणों के बारे में संकेत करने वाले आण्विक रिस्क का पहला प्रमाण खोज लिया है।
यरुशलम स्थित हिब्रू यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के एक दल का कहना है कि उनके अनुसंधान के परिणाम बीमारी के शुरुआत से पहले उसके लक्षणों को बता सकते हैं, जिससे उनके इलाज में आसानी होगी।इस अनुसंधान दल का नेतृत्व असफ हेलमैन ने किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 20:19