Last Updated: Friday, May 25, 2012, 11:21
पेरिस: टिन्निटस के इलाज में नयी चिकित्सा बड़ी कारगर हो सकती है जो विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को मिलाकर ईजाद की गई है ।
टिन्निटस एक ऐसी बीमारी है जिसमें कान के अंदर रोगी को आवाज महसूस होती रहती है । इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की जिन्दगी काफी परेशानी भरी होती है ।
लैंसेंट पत्रिका के अनुसार नयी चिकित्सा में मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण और ऑडियो थेरैपी शामिल है । यह पद्धति व्यक्ति की परेशानी को कम करती है और मस्तिष्क को दूसरी चीजों पर केंद्रित कर देती है जिससे कि ध्यान आवाज पर केंद्रित नहीं हो । डच अनुसंधानकर्ताओं ने इस पद्धति का 245 वयस्कों पर प्रयोग किया । 12 महीनों के बाद रोगियों की स्थिति में 33 फीसदी सुधार देखा गया । (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 11:21