टूथब्रश बताएगा आपके दांतों का हाल

टूथब्रश बताएगा आपके दांतों का हाल

टूथब्रश बताएगा आपके दांतों का हाललंदन : अगर आपके बच्चे ठीक से अपने दांतों की साफ-सफाई नहीं करते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एक ऐसा टूथब्रश आ गया है जो बताएगा आपके दांत का हाल। अमेरिका की एक कंपनी ने ‘टूथ’ को ‘ब्ल्यूटूथ’ से जोड़ कर यह कमाल किया है। ‘ब्ल्यूटूथ’ से इस टूथब्रश का रिश्ता आपके फोन से कर दिया गया है।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार इस टूथब्रश का उपयोग करने वाले अपने ‘स्ट्रोक’ की गिनती कर सकते हैं और दांत की साफ-सफाई में प्रगति पर निगाह रख सकते हैं। मजे की बात यह है कि ‘द बीम टूथब्रश’ नामक इस ब्रश में बिजली का कोई उपयोग नहीं किया गया है। लोग हाथ की मदद से ब्रश कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 20:06

comments powered by Disqus