Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 12:20

नई दिल्ली : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल ग्रह पर जीवन का पता लगाने के लिए भेजा गया अत्याधुनिक ‘क्यूरोसिटी’ रोवर इस ‘लाल ग्रह’ पर अपनी दिनचर्या के बारे में ट्वीट, नवीनतम फोटो और वीडियो अपलोड कर जानकारी दे रहा है ।
‘क्यूरोसिटी’ माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर बेहद लोकप्रिय है और इसके 10 लाख से अधिक फालोवर हैं। अब तक 1229 ट्वीट करने वाला ‘क्यूरोसिटी’ 152 लोगों और संगठनों को ‘फालो’ करता है।
‘क्यूरोसिटी’ ने कल अपने एक ट्वीट में अपने प्रशंसकों से कहा, ‘मेरे सभी उपकरण सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं।’ उसने कई फोटो जारी किए हैं जिसमें मंगल की चट्टानों, मृदा आदि को दिखाया गया है।
6 अगस्त को मंगल की धरती पर उतरने के बाद क्यूरोसिटी ने ट्वीट किया, ‘मैं सुरक्षित तरीके से मंगल की धरती पर उतर गया हूं। गाले क्रेटर (उतरने का स्थान) मैं तुम्हारे अंदर हूं।’ क्यूरोसिटी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उतरने के बाद मंगल की सतह पर उठी धूल को दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 5 अगस्त को मंगल की धरती पर उतरने वाला रोवर ‘क्यूरोसिटी’ दो साल तक ग्रह पर इस बात का अध्ययन करेगा कि क्या यहां कभी जीवन था। करीब ढाई अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से बना क्यूरोसिटी ‘रोवर’ एक तरह का विशेष स्वचालित वाहन है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 12:20