डायबिटिक महिला सेक्स से नहीं हो पाती पूरी संतुष्ट

डायबिटिक महिला सेक्स से नहीं हो पाती पूरी संतुष्ट

लास एंजिल्स : मधुमेह से पीड़ित महिलाएं भी सेक्स में उन्हीं महिलाओं की तरह रूचि रखती हैं जैसा सामान्य महिलाएं। लेकिन एक नये अध्ययन के अनुसार मधुमेह पीड़ित महिलाओं को सेक्स से कम संतुष्टि मिल पाती है।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि मधुमेह महिलाओं की सेक्स गतिविधियों को प्रभावित करता है। इंसुलिन उपचार लेने वाली महिलाओं में स्निग्धक और कामोन्माद से जुड़ी कई जटिलताएं आ सकती हैं।

विश्वविद्यालय के महिला स्वास्थ्य क्लीनिकल अनुसंधान केन्द्र से जुड़े एवं अध्ययन के वरिष्ठ लेखक जे हुआंग ने कहा कि मधुमेह की पहचान पुरूषों में स्तंभन संबंधी जोखिम तत्व के रूप में हो चुकी है। लेकिन ऐसा कोई ब्यौरा नहीं है कि जो यह संकेत करता हो कि इससे महिलाओं की यौन गतिविधि भी प्रभावित होती है।’’ यह अध्ययन जर्नल आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलोजी में प्रकाशित हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 23:52

comments powered by Disqus