Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 18:47

लंदन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है सूरज ‘डार्क मैटर’ से घिरा हुआ है। एक स्विस खगोल वैज्ञानिक ने 1930 में पहली बार इस बारे में दावा किया था। डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक ज्यूरिख विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक नया सिद्धांत तैयार किया और उन्होंने आकाश गंगा का प्रारूप तैयार किया, ताकि उसके द्रव्यमान को मापा जा सके।
गौरतलब है कि डार्क मैटर ऐसा पदार्थ है जो ब्रह्मांड के कुल द्रव्यमान का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है। मुख्य शोधकर्ता सिलविया गारबारी के हवाले से बताया गया है, ‘‘हम 99 फीसदी आश्वस्त हैं कि सूरज के पास ‘डार्क मैटर’ है।
अध्ययन में दावा किया गया है कि पिछले 20 साल से उपयोग में लाई जा रही तकनीक पक्षपातपूर्ण है। इसके तहत हमेशा ही ब्रह्मांड में मौजूद डार्क मैटर की मात्रा को नजरअंदाज करने की कोशिश की गई। गारबारी ने बताया, हमारी आकाश गंगा में डार्क मैटर की एक ‘डिस्क’ होने का यह पहला साक्ष्य हो सकता है। जैसा कि ताजा सिद्धांत में अनुमान लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 18:47