Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 17:27
लंदन : अगले ओलंपिक खेलों में तैराकी का पदक अगर किसी रोबोट को मिल जाए तो चौंकिएगा मत। टोक्यो प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक दल ने थ्रीडी स्कैनर का इस्तेमाल करते हुए तैरने वाला रोबोट तैयार करने का दावा किया है।
‘स्वुमानोइड’ नाम का यह रोबोट ‘बैक स्ट्रोक’ और ‘फ्री स्टाइल’ भी कर सकता है। यह डूबते हुए लोगों की जान बचाने के साथ-साथ तैराकी के क्षेत्र में शोध के लिए भी काम आ सकता है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार दल का नेतृत्व करने वाले प्रो-मोतोमु नाकाशिमा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वुमानोइड ‘लाइफगार्ड’ बनने के साथ साथ तटों की सुरक्षा करने और तैराकों की मदद करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है।
इसकी रफ्तार छह मीटर प्रति सेकंड है जोकि तैराकी के विश्व रिकार्ड की एक तिहाई रफ्तार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 17:27