Last Updated: Friday, March 2, 2012, 02:49
वाशिंगटन: डॉलफिन के बारे में कहा जाता है कि वे स्वभाव में बेहद खुशमिजाज और मिलनसार होती हैं, लेकिन इनके बारे में एक नयी बात सामने आई है। एक अध्ययन में कहा गया है कि पहली बार डॉलफिन किसी नए समूह से मिलने पर कुछ अनूठी ध्वनि के साथ अपना परिचय देती हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि विशेष ध्वनि के जरिए डॉलफिन पहली बार एकदूसरे से मिलती हैं और इसके जरिए वे पहचान कायम करती हैं।
लाइव साइंस के मुताबिक स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय में पशु संचार मामले के विशेषज्ञ विंसेट जैनिक का कहना है, ‘डॉलफिन अपने अंदाज में एक दूसरे से पहली बार यही कहती हैं कि मेरा परिचय यह है और में दोस्ताना तरीके से पेश में आने में दिलचस्पी रखती हूं।’ डॉलफिन की इस विशेष ध्वनि के बारे में 1960 के दशक में पहली बार पता चला था, लेकिन पहली बार यह दावा किया गया कि ये एक दूसरे से मिलने पर किस तरह से इस ध्वनि का इस्तेमाल करती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 08:24