Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 23:34

वाशिंगटन : डोपामाइन या प्रसन्न रखने वाला मस्तिष्क का रसायन आपके जीवन में आलस्य से लेकर सर्जनात्मकता और आवेगशील होने से लेकर नशीले पदार्थों का आदी बनने सहित हर बात से संबंधित होता है। एक नए अध्ययन के अनुसार इन कामों की सूची में नींद का नियमन भी शामिल है।
स्पेन में बार्सिलोना विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार डोपामाइन जब मस्तिष्क के विशेष हिस्से स्थित रिसेप्टर में निकलता है तो यह शरीर को जागने का संकेत देता है। ऐसा नींद से जुड़े हार्मोन मेलाटोनिन का स्तर कम होने के माध्यम से होता है। इस अध्ययन के परिणामों को लाइव साइंस पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। यह अध्ययन मनुष्यों और चूहों पर किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 23:34