तनावपूर्ण नौकरी से समय से पहले आता है बुढ़ापा

तनावपूर्ण नौकरी से समय से पहले आता है बुढ़ापा

तनावपूर्ण नौकरी से समय से पहले आता है बुढ़ापालंदन : तनाव के माहौल में नौकरी करने वाले लोग वक्त से पहले बुढ़े और कमजोर हो सकते हैं। एक अध्ययन के अनुसार तनावपूर्ण काम कई बीमारियों की वजह है।

‘फिनिश इंस्टीट्यूट ऑफ आक्यूपेशनल हेल्थ’ की किर्सी अहोला के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन के मुताबिक तनाव में काम करने से व्यक्ति कई बीमारियों मसलन, टाइप-2 मधुमेह, हृदय संबंधी बीमारी और कैंसर को नजदीक बुलाता है।

अध्ययन में कहा गया है कि तनाव के कारण क्रोमोसोम के आखिरी भाग में स्थित ‘‘टेलोमीयर’’ सिकुड़ने लगता है और यह गंभीर बीमारियों का संकेत है।

किर्सी और उनके दल ने ल्यूकोसाइट्स नामक रक्त कोशिका का विश्लेषण किया। यह रक्त कोशिका प्रतिरक्षा तंत्र के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी अध्ययन के दौरान उन्होंने तनाव और बुढ़ापे के संपर्क का पता किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 19:07

comments powered by Disqus