तनाव से पुरुष बनते हैं सामाजिक

तनाव से पुरुष बनते हैं सामाजिक

तनाव से पुरुष बनते हैं सामाजिक वाशिंगटन: अक्सर ऐसा कहा जाता है कि तनाव की स्थिति में महिलाएं अपने सामाजिक जीवन पर ज्यादा ध्यान देती हैं और पुरूषों का व्यवहार आक्रामक हो जाता है, लेकिन एक नए शोध के अनुसार पुरूषों का व्यवहार हमेशा ऐसा नहीं होता।

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि तनाव की स्थिति में पुरूष दूसरों पर ज्यादा यकीन करता है विश्वस्त तरीके से पेश आते हैं और संसाधनों को साझा करते हैं ।

लाइवसाइंस की खबर के अनुसार जर्मनी के फ्रेइबर्ग विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता बेर्नादेते वोन दवान्स का कहना है कि तनाव की स्थिति में पुरूष अधिक सामाजिक व्यवहार करते हैं ।

साइकोलॉजिकल साइंस में प्रकाशित इस अनुसंधान के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने ज्यूरिख विश्वविद्यालय के 67 पुरूष छात्रों को चुना और तनाव के दौरान उनकी प्रतिक्रिया देखी ।

अनुसंधानकर्ताओं ने इनमें से आधे छात्रों को सार्वजनिक स्थलों पर बोलने और कठिन गणितीय परीक्षा के जरिए तनाव में डाला । बाकि छात्रों को आसान और तनावरहित कार्य करने को दिया गया । अनुसंधान के परिणाम स्वरूप उन्होंने पाया कि तनाव के दौरान पारंपरिक आक्रामकता दिखाने के बजाय पुरूषों का व्यवहार काफी सौम्य हो गया । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 13:47

comments powered by Disqus