तापमान बढ़ा तो आपका कद छोटा होगा ! - Zee News हिंदी

तापमान बढ़ा तो आपका कद छोटा होगा !

लंदन : वैश्विक तापमान में बढ़ोत्तरी से मानव का कद छोटा हो सकता है । वैज्ञानिकों ने करीब पांच करोड़ साल पहले दुनिया के पहले घोड़ों की उत्पत्ति और उनके विकास पर इसके प्रभाव के अध्ययन के बाद यह चेतावनी दी है।

 

फ्लोरिडा और नेब्रास्का विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों के एक दल ने आखिरी बार दुनिया के गर्म होते समय उसका संबंध घोडों से जोड़कर देखा । पांच करोड 60 लाख साल पहले सबसे पहले घोड़ों की उत्पत्ति के बाद उनके विकास का अध्ययन किया गया और इसके लिये उनके जीवाश्मों का अध्ययन किया गया ।

 

डेली मेल ने फ्लोरिडा प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के क्यूरेटर डा. जोनाथन ब्लोच ने बताया कि जैसे जैसे तापमान में वृद्धि होती गयी उनका आकार कम होता गया और एक समय तो वह पालतू बिल्ली के समान हो गये ।

 

वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान जलवायु परिवर्तन का भी वहीं प्रभव स्तनधारियों पर पड सकता है और यहां तक कि मनुष्य की लंबाई भी कम हो सकती है । डा. ब्लोच ने साइंस  पत्रिका में लिखा धरती के ठंडा होते वक्त स्तनाधारी छोटे थे और फिर तापमान बढ़ा लेकिन हम नहीं समझते कि क्या शरीर के आकार के विकास में तापमान एक कारण रहा ।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 08:22

comments powered by Disqus