Last Updated: Friday, March 29, 2013, 11:20

बैकोनूर (कजाकिस्तान) : दो रूसी और एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री रूस के एक रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना हो गए हैं। यह अब तक की सबसे तेज गति वाली यात्रा है ।
तीनों रूस के कजाकिस्तान के बैकानूर स्थित अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक रवाना हो गए । यह यात्रा छह घंटे में पूरी होने की संभावना है जबकि पहले इस यात्रा में दो दिन लगते थे ।
स्टेशन पर आज पहुंचने के बाद रूस के अंतरिक्ष यात्री पावेल विनोग्रादोव और अलेक्जेंडर मिसुरकिन तथा अमेरिका के क्रिस कैसीडी अगले पांच महीने स्टेशन पर गुजारेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 11:20