तीन भाषाओं में बोलता है तोता !

तीन भाषाओं में बोलता है तोता !

तीन भाषाओं में बोलता है तोता !लंदन: नीले चेहरे वाले आमेजन जंगलों के एक तोते ने उर्दू सहित कई भाषाएं बोल कर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है।

‘मिरर’ की खबर के अनुसार, अरबी, उर्दू और अंग्रेजी भाषाएं बोलने वाला यह तोता ‘रॉकेट’ आसपास से गुजरने वालों को अरबी में ‘अस्सलाम अलैकुम’ बोलकर आश्चर्य में डाल रहा है ।

‘सन’ में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, तोता वहां से गुजरने वालों से अंग्रेजी में ‘हेलो, हाउ आर यू (आप कैसे हैं) ? कहता है तो उर्दू में उसका जवाब देता है ‘अर्ग यहां (ये लोग यहां हैं) ।’ तोते पालने वाला एक पाकिस्तानी नागरिक दो वर्ष पहले ‘रॉकेट’ को ग्रेटर मैनचेस्अर लेकर आया था ।

‘मिरर’ ने रॉकेट के मालिक 18 वर्षीय एहसान महमूद के हवाले से लिखा है, ‘‘मेरे अब्बू तारीक पाकिस्तान में तोते पालते थे और इंग्लैंड आते हुए वह कुछ तोतों को भी साथ लाना चाहते थे ।’’ महमूद ने बताया कि ‘रॉकेट’ पिछले दो वर्ष से हमारे पास है । जब वह हमारे पास आया था तो सिर्फ ‘हेलो’ बोल सकता था लेकिन अब वह काफी कुछ बोल सकता है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 08:33

comments powered by Disqus