Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 16:39
वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला जैविक कंप्यूटर बनाने का दावा किया है। जो बायो मोलेक्यूल्स से तैयार किया गया है। डीएनए चीप पर इमेज को इन्क्रिप्टेड कर सकते हैं।
अंगेवानटे चीमिया पत्रिका के अनुसार, कैलिफोर्नियां में स्क्रीप्प्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के सदस्य और टेकनियन इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलोजी ने दावा किया कि एक ऐसा कंप्यूटिंग सिस्टम का विकास किया गया है जिसमें बायो मोलेक्यूल्स का इस्तेमाल किया गया।
इसके अनुसंधान में जब उपयुक्त सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल जैविक कंप्यूटर में किया गया, वैज्ञानिकों ने स्क्रीप्प्स रिसर्च इंस्टीट्यूट और टेकनियन के लोगो का इमेज डिक्रिप्ट, अलग, स्क्रिप्स, फ्लोरोसेंट पाया।
वैज्ञानिक प्रोफेसर एहुद कैनन ने कहाष हालांकि पहले भी डीएनए एन्क्रिप्शन के लिए इस्तेमाल किया गया है लेकिन डीएनए कंप्यूटिंग पर आधारित आणविक क्रप्टो सिस्टम के इमेज का पहला प्रयोगिक प्रदर्शन है।
प्रोफेसर कैनन के कहा, इलेक्ट्रोनिक कंप्यूटर के विपरित इस कंप्यूटिंग मशीन के सभी चार घटकों में अणुओं के अलावे कुछ नहीं होते हैं।
उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए, सभी जैविक प्रणालियां और यहां तक कि सभी जीवित जीव कंप्यूटर की तरह है। हम में से प्रत्येक जैविक कंप्यूटर है। जिस मशीन में सभी चार घटक अणु हैं वह एक तार्किक बात है।
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 22:09