दुनिया का सबसे बड़ा साइबर अटैक, इंटरनेट पर छाया संकट

दुनिया का सबसे बड़ा साइबर अटैक, इंटरनेट पर छाया संकट

दुनिया का सबसे बड़ा साइबर अटैक, इंटरनेट पर छाया संकटवाशिंगटन : सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि वेब पर स्पैम की निगरानी करने वाले एक यूरोपीय समूह पर हुए अब तक सबसे बड़े साइबर हमले के कारण ही शायद इंटरनेट की गति कम हुई होगी।

अमेरिकी सुरक्षा कंपनी ‘क्लाउडफ्लेर’ के मैथ्यू प्रिंस के मुताबिक, यह साइबर हमला इंटरनेट नेटवर्क द्वारा अवांछनीय संदेशों को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित स्पैम की सूची बनाने वाली जिनीवा स्थित कंपनी ‘स्पैमहॉउस’ पर किया गया था, और इस कारण पूरे विश्व में इंटरनेट की गति ही धीमी हो गई।

इस साइबर हमले की शिकार हुई कंपनी ‘स्पैमहॉउस’ के मुताबिक, उसके द्वारा हॉलैंड स्थित वेब होस्टिंग साइट ‘साइबर बंकर’ को प्रतिबंधित सूची में डाले जाने के बाद ही उस पर यह हमला हुआ है। वहीं ‘साइबरबंकर’ का कहना है कि उसे गलत ढंग से सारबर अपराध और स्पैम के स्वर्ग के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। हालांकि इस हमले के स्रोत का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन विशेषज्ञों का इशारा ‘साइबरबंकर’ की ओर ही है। उन्हें शक है कि पूर्वी यूरोप के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर इसने यह किया होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 12:22

comments powered by Disqus