Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 21:43
लंदन : यह देखने में किसी खिलौने जैसी लगती है लेकिन यह नन्हीं कार सड़क पर उसी प्रकार दौड़ती है जैसे कोई सामान्य कार।
17. 79 ईंच उंचाई वाली इस ‘‘मिराई ’’ नामक कार ने हाल ही में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस में अपना नाम दर्ज कराया है।
जापान के आसाकुची में ओकायामा सान्यो हाई स्कूल में दी आटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स के छा़त्रों और अध्यापकों ने मिलकर इस कार का निर्माण किया है। डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 20:19