दुनिया की सबसे बड़ी सौर दूरबीन लद्दाख में! - Zee News हिंदी

दुनिया की सबसे बड़ी सौर दूरबीन लद्दाख में!

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी सौर दूरबीन लगाई जाएगी। राज्य के मुख्य सचिव माधव लाल ने यहां पर बताया कि भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग विश्व का नेशनल लार्ज सोलर टेलीस्कोप (एनएलएसटी) लद्दाख क्षेत्र के ऊंचाई वाले पानगोंग सो लेक मेराक में स्थापित कर रहा है।

 

सौर दूरबीन स्थापित करने के तौर-तरीकों के बारे में एक बैठक की अध्यक्षता करने वाले माधव लाल ने कहा कि राज्य सरकार लद्दाख क्षेत्र के पानगोंग सो लेक मेराक में एनएलएसटी स्थापित करने के लिए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की हर संभव मदद करेगा। सौर दूरबीन से वैज्ञानिकों को पृथ्वी के पर्यावरण और वातावरण में आने वाले बदलावों को जानने में मदद मिलेगी और इससे प्राप्त महत्वपूर्ण आंकड़ों का इस्तेमाल अनुसंधान में भी हो सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 20:09

comments powered by Disqus