दुनिया के शीर्ष 200 यूनिवर्सिटी में भारत नहीं - Zee News हिंदी

दुनिया के शीर्ष 200 यूनिवर्सिटी में भारत नहीं

लंदन : आईआईटी, आईआईएम सहित एक भी भारतीय विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान पाने में नाकाम रहा है. सूची में अमेरिकी विश्वविद्यालयों का बोलबाला है.

राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमेरिकी छात्रों को भारत और चीन के छात्रों से कड़ी प्रतियोगिता मिलने की चेतावनी के बावजूद शीर्ष दस में सात अमेरिकी संस्थान हैं. ब्रिटेन का ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज लंदन का वर्चस्व बरकार है तो चीन के एक विश्वविद्यालय ने भी शीर्ष में स्थान पाया है.

टाइम्स हायर एजुकेशन मैग्जीन की इस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 200 में 75 अमेरिकी विश्वविद्यालय हैं. सूची में ब्रिटेन के 32 विवि., जर्मनी के 12, नीदरलैंड के 12 और कनाडा के 9 विवि. शामिल हैं. सूची में ताईवान, ब्राजील, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और चीन के संस्थान शामिल हैं. (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 20:05

comments powered by Disqus