देशभर में देखा गया शुक्र पारगमन का अद्भुत नजारा

देशभर में देखा गया शुक्र पारगमन का अद्भुत नजारा

नई दिल्ली: देशभर में आज सुबह आकाश में शुक्र के पारगमन की दुर्लभ खगोलीय घटना दिखी। इस सदी में शुक्र के अनोखे संचरण की यह अंतिम घटना है।

वैज्ञानिकों और शौकिया खगोल विज्ञानियों में शुक्र के पारगमन को लेकर बेहद उत्साह देखा गया । इस घटना में सूर्य की सतह पर गहरा काला धब्बा दिखा । यह नजारा देशभर में दिखा । हालांकि आसमान में बादल छाए होने की वजह से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में इसे देखने में बाधा उत्पन्न हुई ।

इस सदी में शुक्र का यह अंतिम पारगमन है । नजारा सुबह करीब सात बजे देखा गया । लोगों को इस खगोलीय नजारे को दिखाने के लिए तारामंडल में बड़े-बड़े प्रोजेक्टर, कैमरे और दूरबीन लगाई गई थीं जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे ।

साइंस पॉपुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिकेटर्स एंड एजूकेटर्स के निदेशक सीबी देवगन ने बताया , ‘शुक्र का अगला पारगमन अब 105 साल पांच महीने बाद 2117 में होगा ।’ देवगन ने कहा कि यह घटना तब होती है जब शुक्र ग्रह सूर्य और धरती के बीच से गुजरता है । यह घटना 8121 साल छह महीने और 105 साल छह महीने के अंतराल पर होती है ।

प्लैनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के सचिव एन श्री रघुनंदन कुमार ने कहा, ‘इस नजारे को सौर फिल्टर, विशेष सौर चश्मों और खास कैमरों की मदद से देखा जाना चाहिए ।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 10:59

comments powered by Disqus