Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 13:09
नई दिल्ली : सूर्य गुरुवार को धरती से सबसे पास होगा। इस अद्भुत मौके के चलते अंतरिक्ष संबंधित गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों को अनेक प्रयोग करने के अवसर उपलब्ध होंगे। प्लेनेटेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव एन श्री रघुनंदन कुमार ने आज बताया कि कल सुबह पांच बज कर 53 मिनट (पैरीहीलियॉन दिवस) पर धरती सूर्य से सबसे पास होगी।
इस दौरान दोनों के बीच की दूरी 14.7 करोड़ किलोमीटर होगी। उन्होंने बताया कि हर साल जनवरी में धरती सूर्य से सबसे कम दूरी पर होती है, जबकि जुलाई में यह सूर्य से सबसे ज्यादा दूरी पर होती है। पैरीहीलियॉन शब्द ग्रीक भाषा के शब्द पैरी (पास) और हीलियॉज (सूर्य) से मिल कर बना है। इस मौके पर कल अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों के जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर धरती और सूर्य से जुड़े कई प्रयोग करने की संभावना है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 18:39