‘धरती को बचाने के लिए मांस का प्रयोग कम करें’

‘धरती को बचाने के लिए मांस का प्रयोग कम करें’

‘धरती को बचाने के लिए मांस का प्रयोग कम करें’
लंदन : अगर आप अपने ग्रह को बचाना चाहते हैं तो कृषि के जरिये दुनिया का बढने वाले तापमान से बचने के लिए अपने मांस खाने की आदतों में बदलाव लाएं और उसमें 50 प्रतिशत की कमी करें।

ब्रिटेन के ‘एक्सेटर विश्वविद्यालय’ के अनुसंधानकर्ताओं ने सलाह दी है कि अगर दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटना है तो उन्हें मांस खाना कम करना होगा (विशेष तौर पर गो मांस), कूड़े का ज्यादा से ज्यादा पुनर्चक्रण करना होगा, जैव ईंधन बनाने में प्रयुक्त होने वाले पौधों को उगाने के लिए कृषि भूमि का उपयोग करना होगा।

एक खबर के अनुसार, अगर हम अपनी भूमि को बेहतर नहीं बना सकें तो लगातार बढ़ रही जनसंख्या को खिलाना मुश्किल हो जाएगा और वह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा जो कार्बनहाइऑक्साइड से ज्यादा घातक होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 21:50

comments powered by Disqus