Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 10:13
बीजिंग : वैज्ञानिकों ने धरती पर उषाकाल की वजह बनने वाली चुंबकीय घटना का पता शुक्र ग्रह के पास लगा लिया है। गौरतलब है कि शुक्र चुंबकीय क्षेत्र रहित ग्रह है।
चीन, अमेरिका और ऑस्ट्रिया के वैज्ञानिकों ने मिलकर ‘मैग्नेटिक रीकनेक्शन’ नाम की इस घटना का पता लगाया है। वैज्ञानिकों की इस नयी खोज को इस हफ्ते जारी ‘साइंस’ मैगजीन में प्रकाशित किया गया है।
नयी खोज करने वाली टीम के अगुवा प्रोफेसर झांग ताइलोंग ने कहा कि इसके नतीजे से शुक्र ग्रह पर जलवायु परिवर्तन की बाबत शोध को बढ़ावा मिल सकेगा। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना’ के प्रोफेसर झांग ने कहा कि ‘मैग्नेटिक रीकनेक्शन’ शुक्र के आसपास उषाकाल के बारे में जानकारी मुहैया करा सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 15:43