धरती से नहीं टकराएगा एपोफिस क्षुद्र ग्रह

धरती से नहीं टकराएगा एपोफिस क्षुद्र ग्रह

धरती से नहीं टकराएगा एपोफिस क्षुद्र ग्रह मास्को : एपोफिस क्षुद्र ग्रह के पृथ्वी से टकराने की आशंका बहुत कम है। `इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी ऑफ द रशियन अकाडमी ऑफ साइंस` के वैज्ञानिकों ने इस क्षुद्र ग्रह के पथ का दोबारा आकलन करने के बाद यह जानकारी दी।

इस क्षुद्र ग्रह का आकार फुटबाल के मैदान के आकार का ढाई गुना है और इसकी कक्षा पृथ्वी से थोड़ी अलग है।

खगोलविदों ने एपोफिस को 2004 में खोजा था और आशंका जाहिर की थी कि इसके 2029 में पृथ्वी से बेहद करीब से गुजरने एवं पृथ्वी से टकराने की आशंका है।

शोध दल के सदस्य विक्टर शॉर के अनुसार सूर्य के प्रकाश के अवशोषण एवं ताप के रूप में उत्सर्जन की प्रक्रिया के कारण एपोफिस के पथ में हल्का सा बदलाव आ गया है। एपोफिस द्वारा सूर्य के प्रकाश के अवशोषण एवं ताप के रूप में उत्सर्जन की प्रक्रिया को यार्कोवस्की प्रभाव कहते हैं।

शोर ने मास्को में आयोजित इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांग्रेस में कहा, वैज्ञानिकों ने एपोफिस की कक्षा के लिए कई व्याख्याएं प्रस्तुत कीं। कक्षा के लिए इससे पहले के आकलनों में यार्कोवस्की प्रभाव पर विचार नहीं किया गया था। यह प्रभाव क्षुद्र ग्रह के मार्ग को बदल सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 09:10

comments powered by Disqus