Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 09:04

वाशिंगटन : अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार हमारी आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद सूर्य के आकार से 30 लाख गुना बड़ा एक ब्लैकहोल जी-2 के नाम से विख्यात धूल एवं गैस के एक बादल को निगलने के लिए तैयार है।
अनुसंधानकर्ताओं ने सूपरकंप्यूटर पर एक नमूना बनाया है, जो यह संभावना पेश करता है कि इस बादल का कुछ हिस्सा बच जाएगा। हालांकि उनका कहना है कि इसका बचा हुआ हिस्सा भी बिखर जाएगा। ‘वेपंस एंड कंप्लेक्स इंटिग्रेशन डायरेक्टोरेट (डब्ल्यूसीआई)’ के भौतिक विज्ञानी पीटर एनिनोस और अंतरिक्षभौतिक विज्ञानी स्टीफन मरे ने इस अनुसंधान की अगुआई की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 09:03