Last Updated: Monday, October 17, 2011, 10:05
लंदन : वैज्ञानिकों ने घरेलू नमक के एक नए और अनोखे उपयोग के बारे में पता लगाया है। वैज्ञानिकों के अनुसार घरेलू नमक का प्रयोग करने से हार्ड डिस्क में डाटा रखने की क्षमता बढ़ जाती है।
सिंगापुर के डाटा स्टोरेज इंस्टीट्यूट और नेशनल यूनिवसिर्टी के विज्ञान तकनीक और शोध एजेंसी के दल ने एक ऐसी पद्धति का विकास किया है जिससे हार्ड डिस्क के डाटा संग्रह में छह गुना वृद्धि हो जाती है।
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस नई निर्माण प्रक्रिया में साधारण सोडियम क्लोराइड का प्रयोग किया गया है। सोडियम क्लोराइड साधारण नमक का ही रासायनिक रूप है।
वैज्ञानिकों ने कहा कि शोध एजेंसियों ने इस पद्धति से हार्ड डिस्क के डाटा रिकार्डिंग डेन्सिटी में प्रति वर्ग इंज 3.3 टेराबिट्स की वृद्धि करने में सफलता पाई। यह वर्तमान में प्रयोग किए जा रहे हार्ड डिस्क की क्षमता से छह गुना ज्यादा है।
शोध प्रक्रिया का नेतृत्व करने वाले डाक्टर जोल यांग ने कहा कि इसका व्यवसायिक प्रयोग 2016 तक शुरू किया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 15:36