Last Updated: Friday, August 10, 2012, 09:12
वाशिंगटन : नासा का एक प्रोटोटाइप लैंडर फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में उड़ान परीक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जल गया। नासा की प्रवक्ता लीजा मेलोन ने बताया कि ऐसा लगता है कि मीथेन से संचालित यह लैंडर पूरी तरह से नाकाम रहा। हालांकि, उन्होंने बताया कि गुरुवार को किए गए इस मानवरहित परीक्षण में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 09:12