नासा के उपग्रह ने सूरज पर विस्फोट का चित्र खींचा

नासा के उपग्रह ने सूरज पर विस्फोट का चित्र खींचा

नासा के उपग्रह ने सूरज पर विस्फोट का चित्र खींचावाशिंगटन: नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के `दी सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी सैटलाइट` (सौर गतिकी वेधशाला उपग्रह) ने सूर्य पर बुधवार को हुए बड़े स्फोट की वीडियोग्राफी की है। नासा ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि `कोरोनल मास इजेक्शन` (सीएमई- बड़े पैमाने पर श्रंखलाबद्ध उत्क्षेपण) के तौर पर जाना जाने वाला यह विस्फोट 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में एक अरब टन से ज्यादा कण उत्सर्जित कर सकता है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि अंतरिक्ष में उत्सर्जित इन कणों से पृथ्वी पर प्रभाव की आंशका नहीं है। क्योंकि यह अलग-अलग दिशाओं में विसरित हुए हैं।

`दि सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी सैटलाइट` को फरवरी 2010 में प्रक्षेपित किया गया था। और इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह पांच साल अंतरिक्ष में काम कर सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 15:53

comments powered by Disqus