Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 18:00
वाशिंगटन : नासा ने सूर्य के कोरोना की अब तक की सबसे साफ तस्वीर ली है। सूर्य के कोरोना का तापमान लाखों डिग्री है।
नासा ने एक बयान में कहा है कि इन तस्वीरों से वैज्ञानिकों को सूर्य के वातावरण तथा धरती पर इसके प्रभाव के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
नासा के हेलियोफिजिक्स विभाग की निदेशक बारबरा गिलेस ने बताया, सूर्य की इन तस्वीरों से नासा के रॉकेट प्रोग्राम के कई पहलुओं का पता चलता है। खास तौर पर नए परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षण, नई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के विकास से लेकर वैज्ञानिक खोजों के लक्ष्य आदि। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 18:00